ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : नगर के प्रसिद्ध मां बाघ विराजन विजय दात्री पीतांबरा सिद्ध पीठ कुलपहाड़ देवी मंदिर पर सात दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ 18 पुराण श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रवचन विशाल कन्या भोज भंडारे के साथ पूर्ण बुंदेलखंड की सुख शांति समृद्धि को लेकर के धार्मिक आयोजन का शुभारंभ 1 नवंबर से 8 नवंबर 2019 तक चलेगा इस आयोजन की रूपरेखा की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संस्थापक महाराज पंडित श्री धर्म किशोर पाठक गुरुजी ने बताया कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति संस्कारों की रक्षा बेटियों की सुरक्षा नशा मुक्ति एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के साथ-साथ आम नागरिकों को मानवता के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन में व्यास गद्दी और धर्म के आयोजन के माध्यम से व्यक्ति की मानसिक स्वच्छता निर्मल मन को करते हुए मानवता को बचाए रखने के लिए विश्व कल्याण की कामना को लेकर आयोजन किया जा रहा है ।

आपको बता दें कि महोबा जनपद के कस्बा कुलपहाड़ में बुंदेलखंड के समाजसेवी आदर्श शिक्षा रत्न से सम्मानित श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर माता के दर्शन करने के बाद आयोजन समिति के संस्थापक धर्माचार्य पंडित धर्म किशोर पाठक जी कुलपहाड़ पुजारी पंडित श्री नरेंद्र कुमार द्विवेदी सेवा निर्मित लेखपाल पंडित मनमोहन उपाध्याय धार्मिक आयोजन में सहभागिता निभाने वाले पूर्व प्रधान कुलपहाड़ कमोद सिंह यादव रोहित यादव संतोष विश्वकर्मा का स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी सुरक्षा को लेकर के मंदिर प्रांगण में सात बेटियों का पद पूजन स्वागत अभिनंदन वंदन किया गया उन्हें शिक्षित होकर समाज और देश सेवा के लिए संकल्प दिलाते हुए साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया, धार्मिक आयोजन के संस्थापक पंडित धर्म किशोर पाठक जी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड क्षेत्र के तथा नगर व आसपास के सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवी अधिवक्ता का जनप्रतिनिधियों मीडिया से जुड़े पत्रकार साथियों का व्यास गद्दी से सम्मान किया जाएगा साथ ही सामाजिक क्षेत्र में काम करने वालों के बारे में भक्तों के सामने उनकी कार्यों को भी रखा जाएगा उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र के सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवियों पत्रकारों से अनुरोध किया है कि वह प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लेने पधारे जो भी शिवशक्ति महायज्ञ हवन पूजन में भाग लेना चाहे वह कार्यक्रम स्थल पर आ करके अपना नाम पता पंजीकृत करा सकते हैं जिससे उन्हें हवन कुंड में बैठने की अनुमति मिल सके ।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2019 को “राष्ट्रीय अखंडता दिवस” के रूप में मनाए- जिलाधिकारी...
महोबा : जनपद के जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2019 को “राष्ट्रीय अखंडता दिवस” के रूप में मनाए जाने व इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 8:00 बजे से परमानंद चौक से जिला स्टेडियम तक ‘रन फॉर यूनिटी’ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,जिसमें जनसहयोग हेतु महाविद्यालय व स्कूली छात्र-छात्राओं, पुलिस जवानों तथा खिलाड़ियों को सम्मलित किया जाएगा। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके अधीनस्थ स्टाफ सहित प्रातः 7:30 बजे परमानंद चौक पर उपस्थित होकर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त पूर्वान्ह 11 बजे जिले के प्रत्येक कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा शाम 5 बजे जनपद के राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा एजेंसियों द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थानों पर मार्चपास्ट का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ पुलिस सम्बन्धी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे तथा शेष कार्यक्रम सीडीओ हीरा सिंह जिलास्तरीय अधिकारियों से समन्वय कराकर सम्पन्न करये ।
0 Comments