रिपोर्ट-फरहान अहमद
प्रयागराज : जनपद के विकास खण्ड भगवतपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उजिहिनी आइमा में ग्राम प्रधान और कोटेदार की पोल ग्रामीणों ने खोल कर रख दी है, ग्राम पंचायत उजिहिनी आइमा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने गांव में कोई भी विकास का कार्य नहीं कराया है, ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने मिलकर सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बनवाए गए शौचालयों में जमकर धनादोहन किया है, ग्राम पंचायत में एक भी शौचालय सही एवं मानक के हिसाब से नहीं बनवाए गएं हैं जो भी शौचालय ग्राम पंचायत में बनवाए गएं हैं वह घटिया क्वालिटी के मटेरियल के कारण ध्वस्त हो गए हैं खड़ंजा रोड, नाली, हर जगह ध्वस्त दिखाई दे रहे हैं, इन दिनों बारिश के मौसम में पूरी ग्राम पंचायत में चारों तरफ कीचड़ और गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जहां एक तरफ कोरोना वायरस की महामारी के चलते ग्राम पंचायत में गरीब लोग भुखमरी की कगार पर हैं वही कोटेदार भी सरकार द्वारा भेजे गए उनके राशन को डकार रहा है ग्राम पंचायत उहिहिनी आइमा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर ग्राम प्रधान और कोटेदार पर जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments