रिपोर्ट-फरहान अहमद
कौशाम्बी : जनपद में थाना चरवा क्षेत्र के लाला का पुरवा मजरा पन्सौर गांव के रहने वाले एक युवक ने अपने पिता रामेश्वर प्रसाद पुत्र मेवालाल की हत्या करने का आरोप 30 वर्ष पूर्व उसके दोस्त पर लगा रहा है जो बलिहावा और लोहरा गांव के रहने वाले है, युवक का कहना है कि इन लोगों ने युवक के बाबा आजी से ये बता कर प्रार्थी के पिता को 30 साल पहले अपने साथ लेकर चले गए कि हम लोग रीवा जिला जा रहे हैं, एक हफ्ते में वापस आएंगे, तब युवक की उम्र 7 वर्ष के लगभग थी और इन सब बातों से अनजान था, उसके बाद युवक का पिता लौट कर नहीं आया, लेकिन एक हफ्ते में उसकी लाश लेकर उसके वही दोस्त घर आ पहुंचे थे तो युवक के बाबा आजी बहुत वृध्द अवस्था में थे, वो लोग अपने बेटे की लाश देखकर रोने लगें, युवक के बाबा आजी के पूछने पर दोस्तों ने बताया कि आपके बेटे का थाना मनगवां जिला रीवा मध्य प्रदेश अंतर्गत एक्सीडेन्ट हो गया है, इसका मुकदमा चलेगा, उसके बाद आपको या आपके पोते को जब वह बालिग हो जायेगा क्लेम का पैसा मिलेगा, लेकिन आज तक युवक के पिता का कोई भी क्लेम का पैसा नही मिला है ना ही कोई मुकदमें की जानकारी उसे दी जा रही है, युवक के पूछने पर उसके पिता के दोस्तों ने दबंगई के साथ बताया की हमने तुम्हारे बाप को मार दिया था और अपने फंसने के डर से तुम्हारे घर पर आकर के तुम्हारे बाबा आजी से झूठ बोले थे कि उसका एक्सीडेंन्ट हो गया है, अगर हम लोग सच्चाई बता देते तो उस समय हम लोग फंस जाते, लेकिन तुम ज्यादा इधर उधर न करो नही तुम्हें भी मार के फेंक दिया जाएगा, जिससे युवक काफी डरा सहमा है उसे शक है कि उसके पिता को इन्ही लोगों ने मार कर झूठी एक्सीडेंट की कहानी बनाकर सुनाया था, पूरे मामले की शिकायत युवक ने कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक से किया है, साथ ही प्रकरण में दोबारा जांच करके आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई है ।
0 Comments