Ticker

6/recent/ticker-posts

सराय अकील थाना क्षेत्र के बेनीराम कठरा चौराहे पर खबर कवरेज के दौरान दबंग उत्पाती नेता ने पत्रकार को पीटा...


रिपोर्ट-निखिल केशरवानी


कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा चौराहे पर डंपर ट्रक से हुई दुर्घटना की खबर कवरेज करने गए एक वेब चैनल के पत्रकार के साथ वहीं पर चक्का जाम कर रहे एक उत्पाती नेता ने अपने साथियों समेत मिलकर मारपीट किया,

जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि चंदूपुर आमरायन ग्राम निवासी रवि कुमार पुत्र लक्ष्मी शंकर एक वेब पोर्टल में रिपोर्टर है जो बुधवार को सड़क हादसे में समाचार कवरेज करने बेनीराम कटरा गये थे इसी दौरान कटनी गांव निवासी एक दबंग उत्पाती नेता ने जो जाम लगवा कर रोड पर बैठा था आक्रोशित होकर रिपोर्टर को गाली गलौज करते हुए मार पीट दिया, साथ ही उसका मोबाइल छीन कर पटक दिया और धमकी दिया दोबारा इधर आये तो हाथ पैर तोड़ दिया जायेगा, जिसके बाद उक्त दबंग नेता के खिलाफ पीड़ित पत्रकार ने थाना सराय अकिल में तहरीर दी है शिकायतकर्ता का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है क्योंकि आरोपी सत्ता पक्ष के नेताओं के सपोर्ट में है जिसके चलते उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है, पुलिस की ढील मूल रवैया से पत्रकारों में आक्रोश जाग रहा है कई पत्रकार संगठनों ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए पुलिस से आरोपी नेता पर जल्द कार्यवाही करने की मांग किया है ।


Post a Comment

0 Comments