ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में कस्बा चरखारी के जयेंद्र नगर निवासी 58 वर्षीय विनोद खरे महोबा जनपद के जिला सत्र न्यायालय में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी व जिला अधिवक्ता समिति, अध्यक्ष बार एसोसिएशन चरखारी के अध्यक्ष रहे है, इस दौरान पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत, विधायक राकेश गोस्वामी, विधायक बृजभूषण, समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक उमाशंकर तिवारी, पालिका अध्यक्ष मूलचंद अनुरागी भाजपा जिलाध्यक्ष जीतेद सिंह सेंगर, काग्रेस जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी, पूर्व अध्यक्ष आफाक सरवर , वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रका मिश्रा, महेश शुक्ला अश्विनी द्विवेदी भास्कर तिवारी कपिल उदैनिया भक्त राम केशव राजपूत वीरपाल राजपूत मोहम्मद शरीफ, कुलदीप भटनागर, अनिल तिवारी वासिफ कमर ने शोक वयक्त किया है ।
0 Comments