ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील के तहसीलदार की सरकारी जीप धक्का लगाने से इस्टार्ट होती है, मौजूदा तहसीलदार अंग्रेजों के जमाने की इस जीप से चलते है, अक्सर तहसीलदार साहब की जीप को होमगार्ड्स धकद लगाते हुए देखे जाते लगाते हैं, इस जिम्मेदार और शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते तहसीलदार खटारा जीप से चलने को मजबूर हैं, जबकि एसडीएम चायल के नाम से यह जीप एलार्ट है, विभागीय सूत्रों का कहना है कि नायब तहसीलदार की बोलेरो से एसडीएम को चलते देखा जाता है, इस जीव को 20 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जा रहा है पूरी तरह से कबाड़ और जर्जर हो चुकी है कल्पना कीजिए कहीं अगर मामला बात विवाद में फंस जाए तो यह अजीब अपने साथ-साथ अधिकारियों को भी ले डूबेगी, जो प्रशासन के जिम्मेदारों पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है ।
0 Comments