रिपोर्ट-जूगुल किशोर
कौशाम्बी : जनपद में शनिवार को जिलाधिकारी महोदय को मानवाधिकार परिषद की तरफ से कौशांबी जिले के ब्लॉक कौशांबी ग्राम पंचायत हकीमपुर में हो रहे धांधली 13 लोगों को मृतक दिखाकर समाज कल्याण विभाग द्वारा धोखाधड़ी करके 30-30 हजार रुपया निकाला गया है और साथ ही साथ धोखाधड़ी करके लोगों के खाते से पैसा भी निकाल लिया गया जिन पीड़ितों का पैसा निकाला गया है उनको भनक तक नहीं चला इसको संज्ञान में लेते हुए मानव अधिकार परिषद ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है, जिसमें धांधली करने वाले जितने भी समाज कल्याण विभाग अधिकारी कर्मचारी एवं दलाल किस्म के लोग हैं सब के खिलाफ निष्पक्ष जांच करा कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है ।
साथ ही यह भी कहा गया मानवाधिकार परिषद की तरफ से प्रयागराज मंडल के अंदर जितने भी जिले हैं हर जगह कि ऐसे भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए हमारा संगठन काम करेगा और जो भ्रष्टाचार अन्याय महिला उत्पीड़न शोषितों को सताने वाले एवं अपराध करने वालों के खिलाफ मानवाधिकार परिषद अपनी पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ पीड़ितों का साथ देंगे और अपराधियों को सजा दिलाने एवं उनके खिलाफ कार्यवाही करवाने का पूर्ण प्रयास करेगा, इस मौके पर प्रयागराज मंडल के मंडल अध्यक्ष अरुण मिश्रा, उपाध्यक्ष सगीर अहमद, महासचिव धर्मेंद्र दिवाकर, प्रवक्ता समीर अहमद, सचिव अतीक अहमद, सचिव कमलेश दिवाकर, सचिव सुधीर कुमार, संगठन मंत्री लवलेश कुमार, सदस्य रंजीत कुमार विश्वकर्मा, सदस्य गुलाब सिंह, सदस्य मान सिंह यादव, आदि लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments