रिपोर्ट-सोमराज वर्मा
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में जाने वाली मुख्य रोड इस कदर खराब है कि उस रोड पर घुटनों तक गंदा पानी भरा रहता है, रोड का यह आलम लंबे समय से चला रहा है जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव से लेकर ग्राम पंचायत के कई जिम्मेदारियां से किया लेकिन जांच कराकर कार्यवाही कराई जायेगी नाम की संत्वाना से मामले को टाल दिया गया, ग्राम पंचायत के बूढ़े, बच्चे महिलाएं सभी इसी रोड से घुटने तक भरे पानी से होकर आवागमन करना पड़ता है ।
आरोप है कि ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया है, कहीं पर भी कोई शौचालय सही तरीके से नहीं बनाया गया है, अधिकांश ग्रामीण बाहर ही शौच क्रिया को जाते हैं, ग्राम पंचायत में विकास के मद में खर्च की गई धनराशि महज कागजों पर ही दर्शाई गई है जबकि ग्राम पंचायत में कहीं पर भी कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है ।
खड़ंजा रोड, नालियां सभी ध्वस्त, जर्जर पड़ी है ग्राम पंचायत में चारों तरफ गंदगी का अंबार नजर आ रहा है, गरीब, पात्र झोपड़पट्टी में रहने को मजबूर हैं किसी को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिल पाया है बल्कि प्रधान द्वारा मोटा कमीशन लेकर अपात्रों को इस योजना का लाभ पहुंचाया गया है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments