रिपोर्ट-अवनीश कुमार
कौशाम्बी : जनपद में 5 अगस्त 2021 को परम श्रद्धेय स्वर्गीय पंडित श्री जनेश्वर मिश्र छोटे लोहिया जी के जन्म जयंती पर आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार समाजवादी साइकिल यात्रा का आयोजन श्री अश्विनी यादव जी के नेतृत्व में सिकंदरपुर वजह से किया गया, रैली को विक्रमपुर, मूरतगंज, नसीरपुर, गुलामीपुर, हररायपुर बाजार से होते हुए सिकंदरपुर बजहा मंदिर, इमामगंज चौराहा से सएकर श्री मान सिंह इंटर कॉलेज बजहां पर समाप्त किया गया, जिसमें मुख्य रुप से सहयोगी सनी यादव नितिन यादव अजय यादव अंगद नेता आदि नौजवान साथी के सहयोग से साइकिल यात्रा को सफल बनाया गया तथा भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध यह संदेश साइकिल यात्रा के द्वारा दिया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अश्वनी यादव युवा नेता समाजवादी पार्टी 253 विधानसभा चायल शामिल रहे ।
0 Comments