रिपोर्ट-राजकुमार
प्रयागराज : जनपद में दीपावली के दिन से लगातार अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों में शराब और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं, इससे शराब के शौकीनों की जेब पर अतिरिक्त बोझ तो पड़ ही रहा है साथ ही सरकार को भी राजस्व क्षति पहुंच रही है पूरी जानकारी के बावजूद आबकारी विभाग खामोश बैठा है, बता दें कि शराब की बोतलों और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने का खेल जनपद में पिछले लंबे समय से चल रहा है, इस मामले में पूरामुफ्ती की स्थिति तो सर्वाधिक खराब है यहां पर 140 रुपए मूल्य की शराब 150 रुपये, 300 रुपये मूल्य की शराब के 350 रुपये और 80 रुपए मूल्य की बियर के 110 रुपये वसूले जा रहे हैं, अलग अलग ब्राड की शराब में प्रिंट मूल्य से अधिक के दाम लिए जाते हैं, अधिक दामों को लेकर आए दिन ग्राहकों की झड़प होती रहती है, लेकिन शराब के शौकीनों को मजबूरी में अधिक दाम देने ही पड़ते हैं शराब की कई दुकानों में रेट लिस्ट तक नहीं लगाई गई है, इतना ही नहीं सरकार द्वारा शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया गया है, परंतु यहां पर यह नियम कोई मायने नहीं रखते हैं इन दुकानों में कभी भी शराब मिल जाती है इस मामले में अपर जिलाधिकारी और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि निर्धारित मूल्य से अधिक दामों में शराब बेचने की जानकारी उन्हें नहीं है, यदि ऐसा पाया गया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
आबकारी निरीक्षक बताया कि शराब की दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाना आवश्यक है दुकानों में रेट लिस्ट नहीं पाए जाने पर कार्यवाही होगी, हाल ही में शराब की दुकानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं इसके संबंध में मुख्य सचिव ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने वाले दुकानदार पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और अगर वही दुकानदार दोबारा महंगी शराब बेचते पकड़ा गया, तो उससे डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा, तीसरी बार पकड़े जाने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी, जिम्मेदारों की इन कड़ी चेतावनी के बाद भी दुकानदार पूरी तरह से बेलगाम है क्योंकि वह हर महीना विभाग के कुछ नुमाइंदों को बराबर महिनवारी रकम पहुंचाते रहते हैं जिसके चलते वह इन कारनामों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं उनके माथे पर किसी भी विभागीय अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के डर की कोई शिकन नज़र नहीं आती है, ग्राहकों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर बेलगाम दुकानदारों पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments