ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पावन और मीरपुर गांव के बीचो बीच बदमाशों ने एक युवक को मारपीट कर उसकी मोटर साइकिल और पैसे छीन लिए, बदमाशों से जान बचाकर जब युवक स्थानीय थाना पहुंचा तो पुलिस ने हीला हवाली बताकर उसे टाल दिया, युवक का आरोप है कि अभी तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर भरेटा गांव का रहने वाला युवक संदीप कुमार पुत्र लल्लू अपनी मौसी को लेकर मीरपुर गांव में छोड़ने गया था देर रात हो जाने के बाद वह अपने घर के लिए वापस जा रहा था तभी रास्ते में पावन और मीरपुर गांव के बीच कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया, रोकने के बाद बदमाशो ने मारपीट कर उसकी बाइक और जेब में रखे कुछ पैसे, मोबाइल छीन लिए, जब इस बात का युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे बुरी तरह से पीटकर लहूलुहान कर दिया, जब युवक बेसुध हो गया तो उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए, किसी तरह वहां से भागकर युवक ने अपनी जान बचाई और इलाज कराने के बाद सुबह स्थानीय थाना में रिपोर्ट लिखाने गया, आरोप है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी है बल्कि उसे इधर उधर बताकर टाल दिया है, पीड़ित युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments