ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव के समीप रहने वाली एक महिला की दिवाली के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, महिला की मौत हो जाने से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई, सभी का रो रो कर बुरा हाल है, लेकिन मौत के कारणों के बारे में परिजन किसी भी प्रकार से मुंह खोलने को तैयार नहीं है, जिससे महिला की मौत के कारणों में संदिग्ध ता की बू आ रही है वही पुलिस भी इस संबंध में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई है ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती हैदर गंज गांव के समीप किराये के मकान में रहने वाली महिला रानू देवी 28 वर्ष पत्नी राजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जैसे ही खबर महिला के मायके वालों को मालूम हुई घर पर नाते रिश्तेदारों की भीड़ लग गई, सभी चीख पुकार मचाकर रोने बिलखने लगे, ग्रामीणों का कहना है कि महिला की मौत कैसे हुई यह रहस्य है परिजन किसी भी प्रकार से मुंह नहीं खोल रहे हैं, परिजनों ने आनन-फानन में महिला का दाह संस्कार भी कर दिया जिससे संदिग्ध ता की बू आ रही है, वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी मौके पर स्थानीय पुलिस नहीं पहुंची, इसके बाद परिजनों की सहमति से मृत महिला का दाह संस्कार कर दिया गया, बताया जा रहा है कि महिला का परिवार चरवा थाना क्षेत्र के उजिहनी आइमा गोदाम का रहने वाला है वह किराए के मकान में पूरामुफ्ती के समीप रहती थी महिला अपने पीछे 3 बच्चे और पति को छोड़ गई है ।
0 Comments