Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वाॅयल प्ले स्पोर्ट्स अकैडमी में ग्राउंड पूजा दिवाली मनाई गई, ग्राउंड को दियों से सजाया गया...

रिपोर्ट-मनोज सोनी

कौशाम्बी : जनपद में मनौरी बाजार के समीप स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में स्वाॅयल प्ले स्पोर्ट्स अकैडमी में ग्राउंड पूजा दिवाली मनाई गई, इस महापर्व पर ग्राउंड को दीयों से सजाकर उसकी पूजा की गई, इस दिवाली के महापर्व पर एकेडमी की संचालक स्वाधा द्विवेदी कोच, अतिन सोनकर, विद्यालय के मैनेजर मनीष केसरवानी रिचा मिश्रा एवं सभी खिलाड़ियों ने ग्राउंड को दिया से सजाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दिवाली का उत्सव मनाया गया ।

Post a Comment

0 Comments