रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है जो वाकई प्रशंसा के काबिल है, मौसम के अनुरूप बढ़ रही सर्द और ठंड को देखते हुए चरवा थाना प्रभारी अरविंद कुमार द्विवेदी ने थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महगांव में पहुंचकर गरीब असहाय लोगों को गरम कम्बलों का वितरण किया, इस दौरान थाना प्रभारी ने गांव में घूम कर पहले देखा कि किन गरीबों को इन कम्बलों की सबसे ज्यादा आवश्यकता है थाना प्रभारी ने गरीब असहाय लोगों को चिन्हित कर उनके घर पर जाकर खुद ही उन्हें कंबल वितरित किया ।
थाना प्रभारी के इस मानवीय कार्य को देखकर लोगों में उनके प्रति भावनात्मक शब्द जागृत हो गए, ग्रामीण थाना प्रभारी की भूरी भूरी प्रशंसा करते रहे, वहीं कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, चरवा थाना प्रभारी की इस प्रकार दरियादिली ने साबित कर दिया कि वाकई जमाने में खाकी मानवता का सर्वोत्तम मिसाल दे रही हैं ।
0 Comments