Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर की सड़कों पर कल से दौड़ेंगी ई-बस सेवा, लोगों को मिली बड़ी सुविधा...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर शनिवार 18 दिसंबर से संगम नगरी की सड़कों पर ई-बसों का संचालन शुरू हो जाएगा, लखनऊ स्थित मुख्यालय से प्रयागराज को भगवा रंग में रंगी 22 ई-बसें मिल चुकी हैं, इसमें 15 का संचालन शनिवार से शुरू हो जाएगा, नैनी स्थित सिटी बस के चार्जिंग स्टेशन पर इन बसों को खड़ा किया गया है, मुख्यालय की ओर से प्रयागराज को कुल 50 ई-बसें मिलनी है अभी यहां पहले चरण में 25 बसों का संचालन पांच रूटों पर किया जाना है, फिलहाल मुख्यालय से बृहस्पतिवार तक 22 ई-बसें प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज को मिल चुकी हैं, तीन बसें शुक्रवार को और मिल जाएंगी, इस बीच 22 में से 15 बसों का आरटीओ में शुक्रवार को पंजीकरण होने के साथ ही उनका संचालन शनिवार 18 दिसंबर से शुरू हो जाएगा, सिटी ट्रांसपोर्ट के निदेशक टीकेएस बिसेन एवं एआरएम प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह से तैयार है, यहां एक बार में 25 बसों की चार्जिंग की व्यवस्था है, ई-बसों में रहेंगी यह खूबियां, सभी बसों में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं पांच-पांच कैमरे, ई-बसों में पैनिक बटन की भी सुविधा, इसे दबाते ही नजदीकी पुलिस थाने की पुलिस पहुंच जाएगी मौके पर, जीपीएस बेस रहेगी, ई-बसों की मॉनिटरिंग दिव्यांग जनों की व्हील चेयर चढ़ाने के लिए स्लाइड की व्यवस्था।स्टॉप के लिए पुश बटन की व्यवस्था, बैटरी चार्जिंग खत्म होने के 20 किमी पहले बजेगा इंडीकेटर, ई-बसों में 28 लोगों के बैठने की व्यवस्था, हैंगर पकड़ के खडे़ हो सकते हैं 22 लोग।बस में म्यूजिक सिस्टम, सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक होगा संचालन, चालक के पास एक माइक, ताकि यात्रियों तक पहुंच सके उसकी बात।चालक की स्टेयरिंग के पास लगे मानीटर में सीसीटीवी में आती रहेगी फुटेज, एसी ई-बसों के ऑटोमेटिक बंद हो जाएंगे दोनों गेट इस तरह से रहेगा ।

प्रयागराज में ई-बसों का किराया किलोमीटर किराया 0-3 10 रुपये 3-6, 15 रुपये 6-10 20 रुपये 10-14 25 रुपये 14-19, 30 रुपये 19-24 35 रुपये 24-30 40 रुपये 30-36 45 रुपये 36-42 50 रुपये इन पांच रूटों पर होगा, संचालन प्रयागराज जंक्शन से लालगोपालगंज, न्यू शांतिपुरम फाफामऊ से रेमंड नैनी, त्रिवेणीपुरम झूंसी से पुरामुफ्ती तक, बैरहना से शंकरगढ़ तक, सिविल लाइंस बस स्टेशन से प्रतापपुर तक चलेंगी ।

Post a Comment

0 Comments