रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना के भरवारी खल्लाबाद चौकी के अंतर्गत दरवेशपुर गांव की सुनीता देवी पत्नी कमलेश कुमार काफी दिनों से बीमार चल रही थी बिमारी से तंग आकर उसने कल रात को फांसी लगा लिया, सुबह होने के बाद देर तक न उठने पर लड़कों ने जाकर देखा तो सुनीता देवी का फांसी से लटकी हुई लाश झूल रही थी, कमलेश कुमार प्राइवेट बस कंडक्टरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करते थे उनके सात बच्चे है, तीन लड़के और चार लड़की है, गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लिखा पढ़ी करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है ।
0 Comments