रिपोर्ट-घनश्याम यादव
कौशाम्बी : जनपद में थाना सैनी के अंतर्गत मधवामाई गाँव में मामूली कहासुनी को लेकर दबंगो ने रामसजीवन नाम के व्यक्ति की झोंपड़ी में रखे सामान को छोड़कर बिखेर दिया, बता दें कि सैनी थाना क्षेत्र के मधवामाई गांव के रहने वाले राम सजीवन के घर पर चढ़कर कुछ दबंगों ने तोड़फोड़ कर उसके घर का सामान बिखेर दिया ।
पीड़ित ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर दबंग उसके घर पर कईयों की संख्या में चढ़ आए और उसके लड़के के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे, जब राम सजीवन को इसकी भनक लगी तो वह भी मौके पर आ गया, जिसके बाद दबंगो ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ में मारपीट किया साथ ही उसकी झोपड़ी में रखा सामान तोड़फोड़ कर बिखेर दिया, आरोप है की उक्त दबंग झोपड़ी में रखा कुछ पैसा भी उठा ले गए हैं, मामले की शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाना सैनी में किया है ।
0 Comments