ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में दारा नगर के ऐतिहासिक युद्ध को देखने के लिए क्षेत्र की जनता उमड़ पड़ती है रथ पर सवार होकर अनुज लक्ष्मण के साथ युद्धस्थल पर मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम पहुंचाते हैं और वहां पर राम रावण दल के बीच दो दिन में सात बार सजीव कुप्पी युद्ध होता है राम और रावण दोनों के दलों में पच्चीस पच्चीस योद्धा युद्ध में शामिल होते हैं, एक दूसरे पर कुप्पी से वार करके युद्ध को रोचक बना देते हैं, इस ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध में पहले दिन की चार लड़ाईयां रावण की सेना जीती है वहीं दूसरे दिन की तीन लड़ाई राम की सेना जीत जाती है, जिसके बाद विजय दशमी का पर्व मनाया जाता है ।
इस बार भी जैसे ही प्रभु श्री राम की सेना कुप्पी युद्ध जीत गई वैसे ही जय श्रीराम के नारे से वातावरण गूंज उठा, 243 साल पुराने इस अनोखे सजीव कुप्पी युद्ध को देखने के लिये दूर दूर से रामभक्त युद्ध मैदान में आते हैं, इस ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी ।
0 Comments