Ticker

6/recent/ticker-posts

मनौरी में रामदल भव्यता के साथ निकाला गया, पुलिस प्रशासन रही मस्तैद...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू, मनोज सोनी 


कौशाम्बी : मनौरी के मेले में रामदल भव्यता के साथ निकाली गई। व्यपार मंडल एंव मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ निकाला गया। पुलिस प्रशासन रामदल के साथ रही। मेले के संरक्षक एवं पूर्व मेला अध्यक्ष शंभू लाल केशरवानी, पूर्व मेला अध्यक्ष राधे श्याम केशरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर केशरवानी, मेला उपाध्यक्ष मनोज केशरवानी, मेला उपाध्यक्ष रतन केशरवानी, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित केशरवानी, व्यपार मंडल प्रदेश मंत्री नवरोत्तम दास केशरवानी, रवि केशरवानी जी के साथ मेला कमेटी के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments