रिपोर्ट-उमेश चन्द्र
कौशाम्बी : जनपद में गुटखा खिलाने के बहाने से बुलाकर दस साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है,पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज किया है,और अभी तक आरोपी के अरेस्ट भी नही किया है जिससे परिजनों में आक्रोश है। घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र की है जहा एक दस साल की मासूम के साथ पड़ोस के युवक ने गुटखा खिलाने के बहाने तालाब के किनारे झाड़ियों में लेजाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है,पीड़िता के पिता ने जब अपनी बेटी को काफी समय तक नही देखा तो खोजने लगा,काफी देर के बाद उसकी बेटी बेहोशी हालत में मिली तो उसने घटना की जानकारी की,जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की।पीड़िता के पिता एक आरोप है कि एसआई ने उससे अपने मनमाफिक तहरीर लिखवाई और छेड़खानी का मामला दर्ज किया है।जिसको लेकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। वही इस मामले में एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि सैनी कोतवाली में एक मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है,जांच होने के बाद कार्यवाई की जायेगी।
0 Comments