रिपोर्ट-उमेश चन्द्र
कौशाम्बी : जनपद में सिराथू तहसील क्षेत्र के थाना कोखराज चौराहे के अंतर्गत जे एम सी प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के जल निगम के टीआईपी मेधाज टेक्नो के कर्मचारी अभिषेक, आलोक,के सहयोग से सैदनपुर, कटरा चायल तहसील के दो स्थानों में जल सप्लाई पाइप लाइन द्वारा ग्रामिणो को पीने का शुद्ध पानी दिया गया इस कार्य के पूरे होने के खुशी में मुख्य अतिथि कम्पनी के इंचार्ज पी.एम श्री प्रसाद, रितम मल्लिक, संजय राघव ,नीरज मिश्रा, विशाल आदि अपनी कम्पनी जो कोखराज के पास बने आफिस में उत्सव में समलित हुए कार्यक्रम का संचालन कर रहे मिथलेश कुमार सिंह ने , धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में अपने कम्पनी व जल निगम के कर्मचारी के साथ बैठक कर कार्य व नवंबर माह जल की क्वालिटी व गुणवत्ता, कर्मचारियों के सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा साथ में कम्पनी कर्मचारियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
0 Comments