Ticker

6/recent/ticker-posts

कसिया में वन माफियाओं ने हरे पेड़ों को काटकर किया धराशाई, लोडर गाड़ियों से उठा ले गए लकड़ी...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में इन दिनों कोखराज थाना क्षेत्र में लगातार हरे फलदार प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई हो रही है, वन माफियाओं ने पूरी तरह से हरियाली को नष्ट करने की योजना बना रखी है, दिन प्रतिदिन हरियाली पूरी तरह से नष्ट होती जा रही है जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है वही पुलिस और वन विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते दिनदहाड़े खुलेआम वन माफिया पेड़ों की कटाई को अंजाम दे रहे हैं, ग्रामीणों की सूचना देने के बाद भी स्थानीय पुलिस और 112 नंबर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती है, जब लकड़ी माफिया लोडर गाड़ियों से लकड़ियों को उठा ले जाते हैं तब योजनाबद्ध तरीके से पुलिस मौके पर पहुंचती है और हीला हवाली बताकर मामले को रफा दफा कर देती है क्योंकि बराबर उनकी हिस्सेदारी उन्हें पहले ही पहुंच जाती है ।

कसिया में वन माफियाओं ने इसी तरह कई हरे फलदार वृक्षों को काटकर धराशाई कर दिया, घंटों तक कटाई करने के बाद पेड़ की लकड़ियों को लोडर गाड़ी में लादकर खुलेआम सीना ठोकते हुए उठा ले गए, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को सूचना दी गई लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची वहीं वन विभाग के अधिकारी भी टालमटोल कर मामले को टाल दिया, जहां एक तरफ सरकार वृक्षों को लगाकर हरियाली को बढ़ावा दे रहे हैं वही जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते वन माफिया हरियाली को सफाचट कर रहे हैं लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर जिम्मेदारों पर कार्कयवाही राने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments