रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गये, इस हादसे में घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी सनी पटेल उम्र 18 वर्ष पुत्र सुरेश पटेल अपने पारिवारिक भाई अजय कुमार पटेल उम्र 19 वर्ष पुत्र संतोष पटेल के साथ बाइक से चायल क्षेत्र में अपनी बहन के घर त्यौहार का सामान लेकर जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार ककोढ़ा गांव के पास पहुंचे तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया, बाइक में टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया ।
हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई, मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है वहीं इसी हादसे में सनी पटेल की घटनास्थल पर मौत हो गई है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं ।
0 Comments