ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में थाना पुरामुफ्ती की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया है, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह थाने में 320/22 धारा 2/3 (1) गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के मुकदमे के आरोपी मोहम्मद आमिल पुत्र शकील अहमद निवासी अतरसुइया थाना सराय अकिल कौशाम्बी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया दिया है, मिली जानकारी के अनुसार पुरामुफ्ती थानाध्यक्ष और उनकी पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार लगी हुई थी कई महीनों से आरोपी का कुछ पता नहीं चल पा रहा था वह लगातार फरार चल रहा था, उसके गिरफ्तारी के लिए पुरामुफ्ती थानाध्यक्ष सभी संभावित स्थानों पर दबिश दे रहे थे, इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी करन चौराहा थाना क्षेत्र सराय अकिल के समीप मौजूद है जिसके बाद बिना देर किए त्वरित मौके पर पहुंचकर उन्होंने घेराबन्दी कर आरोपी को पकड़ लिया जिसके बाद उसे थाना लाकर विधिक कार्यवाही की गई, पुलिस का कहना है कि उस पर थाना पुरामुफ्ती समेत अन्य कई थानों में संगीन अपराध दर्ज है ।
0 Comments