ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुशवां में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की भ्रष्टाचारी के चलते गांव के रहने वाले एक गरीब व्यक्ति श्याम लाल पुत्र परसन को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, गरीब का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव उससे आवास योजना में लाभ दिलाने के नाम पर 20000 रुपए की कमीशन खोरी मांग रहे हैं, गरीब के पास दूसरा रहने के लिए कोई आवास नहीं है उसने कई बार ग्राम पंचायत की खुली बैठक और ब्लाक में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव ने कमीशन नहीं मिलने से उसे अपात्र बताकर उसका आवास निरस्त करा दिया, पीड़ित गरीब ने इस बात की शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री हेल्प लाइन तक किया लेकिन अभी तक उसे आवास मुहैया नहीं कराया गया, बारबार जिम्मेदार अधिकारी उसकी शिकायतों में गलत रिपोर्ट लगा देते हैं जबकि उसका घर पुराना गिरा पड़ा है ।
जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा हर गरीब को पक्का घर देने की योजना को पलीता लगाया जा रहा है वहीं जिम्मेदार ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव कमीशन खोरी के चलते पात्र लाभार्थी को अपात्र बता रहे हैं, गरीब खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है और सर्दी, गर्मी, बरसात को झेलते हुए अपने खपरैले घर में रहने के लिए मजबूर है, गरीब पीड़ित ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर भ्रष्ट जिम्मेदारों पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments