रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के तेरह मील के समीप स्थित केसरवानी ढाबा के सामने सड़क किनारे खड़ी कार को ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे कार सवार कई छात्र घायल हो गए वहीं मौका देखकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, बताया जा रहा है कि छात्र कार से प्रयागराज के फाफामऊ क्षेत्र में स्थित आईटीआई का पेपर देने जा रहे थे रास्ते में रुक कर चाय पीने के लिए गाड़ी को सड़क किनारे लगा रहे थे तभी एक ट्रक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई ।
कार में सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवार छात्रों को नजदीकी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है साथ ही टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश कर रही हैं, घायल छात्रों ने पुलिस को बताया कि उनका पर्स भी दुर्घटना के दौरान गाड़ी से किसी ने चोरी कर लिया है ।
0 Comments