ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 27 जनवरी 2022 को थाना चरवा के ग्राम उजहिनी आइमा के भिलाई का बाग में रवि पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ निवासी ग्राम बिदनपुर उम्र 20 वर्ष की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी, उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा स्वाट, एसओजी टीम, सर्विलान्स टीम समेत थाना चरवा की पुलिस टीम को गठित कर घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी चायल के निकट पर्वेक्षण में इंटेलिजेंस विंग, थाना चरवा पुलिस को घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त हुई है, वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक रवि अपनी स्वयं की अशोका लेलैण्ड पिकअप गाड़ी सब्जी मण्डी में भाड़े पर चला कर अपना तथा अपने परिवार का जिविकोपार्जन करता था, दिनांक 26 जनवरी 2022 को अज्ञात व्यक्ति बनकर अभियुक्त मंजय के द्वारा मोबाइल फोन पर वार्ता कर काजीपुर में मृतक रवि को यह कहकर बुलाया कि जनरेटर लादना है, अपनी पिकअप गाड़ी लेकर आ जाओ, समय करीब 20.00 बजे, फोन पर फाड़ की बात हो जाने पर मृतक रवि अपनी पिकअप गाड़ी लेकर पहुँच गया, ग्राम उजहिनी आइमा के महुआ बाग में अभियुक्त मंजय अपने सहयोगी पवन के साथ अपाचे मोटर साइकिल से आकर पहले से मौजूद थे, जब मृतक अभियुक्त मंजय के द्वारा बताई हुयी जगह पर पहुँचा तो मौके की तलाश में बैठे उपरोक्त दोनों अभियुक्तों ने मृतक रवि के सिर पर कट्टे की बट से वार कर दिया साथ ही पेचकस से सीने पर हमला कर उसकी नृशंस हत्या कर दिये, तत्पश्चात अपनी अपाचे मोटर साइकिल लेकर वापस अपने घर की तरफ को निकल गये, गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त मंजय ने यह बताया कि जिस लड़की से मृतक रवि की सगाई हुई है उससे मेरा पहले से प्रेम प्रसंग था जिस बात को लेकर हम लोंगों में पहले भी विवाद हुआ था, इसी विवाद से क्षुब्ध होकर मैंने अपने सहयोगी पवन के साथ उसकी हत्या करने की योजना बना ली और दिनांक 26 जनवरी 2022 को योजनाबद्ध तरीके से हमने उसकी नृशंस हत्या कर दी एवं पकड़ जाने के डर से मृतक रवि का मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त कर जीटी रोड पर ही मिट्टी के ढ़ेर में फेक दिया था, जिसको उपरोक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया ।
घटना के सफल अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10,000 रुपए का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है, इन हत्यारे अबइयउक्तओं की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह प्रभारी इन्टेलीजेन्सविंग, स्वाट टीम, उप निरीक्षक मनोज कुमार तोमर प्रभारी सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी जगरुप, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद यादव, मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, आरक्षी जितेन्द्र सिंह, आरक्षी मनोज यादव, आरक्षी विजय कुमार सिंह, आरक्षी सरताज अहमद, आरक्षी मनीष कुमार, आरक्षी चतेन बाबू, आरक्षी चालक विवेक यादव, निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक चरवा, उप निरीक्षक वीर प्रताप सिंह, आरक्षी शिवजीत, आरक्षी सुमित यादव आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
0 Comments