रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान को गोली मारने से हड़कंप मच गया, बदमाशो की फायरिंग में पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते मौके से बदमाश फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्रयागराज के एसआरएन में इलाज के लिए भर्ती कराया है ।
बतादें कि पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद पूर्व प्रधान हैं वह गांव के ही बाहर स्थित चाय पान की दुकान पर बैठा करते थे, प्रत्यक्ष दर्सियों के मुताबिक बुधवार की दोपहर वे दुकान पर बैठे रहे वहां पर मौजूद रहे कुछ लोगों से बात चीत कर रहे थे, तभी दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और कन्पटी पर तमंचा सटा कर फायरिंग कर दी गोली सिर के पिछले हिस्से में जा लगी है, पुलिस घायल को प्रयागराज एसआरएन में इलाज के लिए भर्ती करा कर जांच पड़ताल में जुट गई है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है ।
0 Comments