Ticker

6/recent/ticker-posts

दावत से लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, घायल अवस्था में इलाज के दौरान हुई मौत...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के भैरों भीटी के समीप दावत से वापस लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर कर तड़पने लगे, जिसे देखकर वहीं आसपास के लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पड़े बाइक सवार को उठवाकर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजवा दिया, जिला अस्पताल पर पहुंचे घायल के परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उसे किसी प्राइवेट निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, बताया जा रहा है कि वहीं उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक का नाम सुभाष पुत्र स्वर्गीय राम कृपाल है जो पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव का रहने वाला था, वही उसके साथ बाइक पर सवार अजय पुत्र राम सजीवन गंभीर रूप से घायल है जिसका इजाज हॉस्पिटल में चल रहा है, दुर्घटना में मृतक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है सभी का रो रो कर बुरा हाल है ।

Post a Comment

0 Comments