Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, आठ चोरी की बाइकें बरामद...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाल ही में कचहरी परिसर से लगातार चोरी हो रही बाइकों की घटनाओं के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने शातिर बाइक चोर गैंग का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ चोरी की बाइकें, दो तमंचे, और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसपी के निर्देश पर इस गिरोह की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवखरपुर ईंट भट्ठे के पास दबिश देकर तीनों चोरों को दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया गया। पुलिस के अनुसार, ये तीनों शातिर लंबे समय से जिले भर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। एसपी ने टीम को इस सराहनीय सफलता के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।

Post a Comment

0 Comments