Ticker

6/recent/ticker-posts

अपने गृह जनपद के आगमन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत...


रिपोर्ट-मोहम्मद अकरम


कौशाम्बी : जनपद में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ जाती है, जैसे ही उन्हें पता चला कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को अपने गृह जनपद में आ रहे हैं वैसे ही उन्होंने पूरे निष्ठा और जोश के साथ उनके स्वागत की तैयारी कर ली, जैसे ही उनका काफिला कौशाम्बी के धरती में प्रवेश किया जगह-जगह पर समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया, इसी क्रम में सायरा सर्किट हाउस में पहुंचते ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कियाा ।

जिसके बाद डिप्टी सीएम ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया, साथ ही कई जन समस्याओं को लेकर पर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया, बैठक के दौरान कई शिकायतों पर भी अमल करते हुए कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया, इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री अनीता त्रिपाठी, सिराथू विधायक माननीय शीतला प्रसाद पटेल, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्री राजेंद्र बहादुर, सभी मंडल अध्यक्ष और भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मोहम्मद अकरम सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments