Ticker

6/recent/ticker-posts

माघ मेला ‘रिजर्व पुलिस लाइन्स’ प्रयागराज में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण को उनके कर्तव्य के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया...

रिपोर्ट। ईश्वर दीन साहू


माघ मेला ‘रिजर्व पुलिस लाइन्स’ प्रयागराज में आज दिनाँक 27.01.2022 को मानसरोवर सभागार मे उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण को उनके कर्तव्य के सम्बन्ध मे प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम कालाँश मे श्री प्रमोद यादव अपर पुलिस अधीक्षक संगम जोन द्वारा ‘साफ्ट स्किल’ व तनाव प्रबन्धन के बारे में, द्वितीय कालाँश मे मो0 तारिक अपर पुलिस अधीक्षक झूँसी जोन द्वारा आचरण एवं कर्तव्य व भीड़ नियंत्रण के बारे में बताया गया। सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक के.एन. त्रिपाठी के द्वारा पौराणिक महत्व व क्षेत्राधिकारी खागचौक श्री देवनरायण यादव के द्वारा माघ मेला क्षेत्र में व्यवस्थापित प्रमुख अखाड़ों/खालसा का परिचय व इतिहास के बारे में बताया गया अन्तिम कालाँश मे श्री मनीराम सरोज अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध मे प्रशिक्षित किया गया।  
माघ मेला क्षेत्र में ‘कोविड-19’ के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ‘कोविड-19 गाइडलाइन्स’ के अनुपालन हेतु अभियान चलाया गया, मास्क/मुखारण न धारण करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा 68 लोगों का चालान उ0प्र0 कोविड-19 (द्वितीय संशोधन) नियमावली की धारा 15(3) के तहत किया गया तथा मौके पर ही शमन शुल्क वसूल किया गया।

Post a Comment

0 Comments