रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद के कलेक्ट्रट स्थित संगम सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज शिपू गिरि ने 12 ग्राम प्रधानों एवं उक्त 11आशाओं को सम्मानित किया। करछना ब्लॉक के कचारी ग्राम के ग्रामप्रधान धर्मराज सिंह,आशा श्रीमती फूलकुमारी ,चनैनी के ग्राम प्रधान धीतेश तिवारी एवं आशा सरिता शुक्ला,सैदबाद ब्लॉक के कहरा ग्राम पंचायत के प्रधान श्रीमती अमरावती देवी एवं आशा संध्या देवी, ग्रामपंचायत जमशेदपुर के प्रधान श्री रमा यादव एवं आशा श्रीमती सुधा यादव धनुपुर ब्लॉक के घाटपुर ग्रामप्रधान श्री सर्वजीत यादव एवं आशा श्रीमती संगीता देवी ग्रामपंचायत कांगापुर के प्रधान श्री लाल जी विन्द एवं आशा विमला,प्रतापपुर ब्लॉक के ग्रामपंचायत सोईराई के ग्रामप्रधान श्री सुलेन्द्र कुमार एवं आशा मीरा देवी, ग्रामपंचायत झारी के प्रधान श्री जय कुमार यादव एवं आशा श्रीमती संजू देवी, माण्डा ब्लॉक के ग्राम पंचायत प्रयागपुर की प्रधान श्रीमति सावित्री देवी एवं आशा श्रीमति स्मृता पटेल ग्रामपंचायत वनवेरी खास की ग्रामप्रधान श्रीमती राधिका एवं आशा श्रीमती गायत्री, कौड़िहार ब्लॉक के ग्रामपंचायत मेंडारा के ग्राम प्रधान श्री महेश्वर कुमार एवं आशा श्रीमती शिवानी तथा ग्राम पंचायत कंजिया के प्रधान श्री महेंद्र कुमार एवं आशा श्रीमती अनिता मौर्या को कोविड टीकाकरण अभियान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी में आशाओं की बढ़ती जिम्मदारियों की चर्चा करते हुए उनके द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु प्रशंसा किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, डिसिपीएम अशफाक अहमद आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
0 Comments