ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद के बीजेपी नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से नामांकन भरा है, इस दौरान मंच पर संबोधन के बीच एक शख्स चढ़ गया और वह मंत्री के पास आ गया जिसके बाद जेब में हाथ डालकर कुछ निकालने लगा, फौरन पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया, पुलिस की तरफ से किसी भी तरह के हमले की कोशिश को अफवाह करार दिया गया है ।
पुलिस के अनुसार मीडिया में हमले की भ्रामक खबर फैलाई गई है, गिरफ्तार शख्स जौनपुर का निवासी हिमांशु दुबे है उसके पास से सल्फास की गोली, ब्लेड बरामद हुआ है, पुलिस का कहना है कि युवक आत्महत्या की तैयारी करके आया था वहीं सिद्धार्थनाथ सिंह से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि एसएसपी कुछ भी कहें लेकिन आरोपी के पास से जहर और सर्जिकल ब्लेड मिला है, यह जांच का विषय है, पुलिस जाने, मैंने शहर पश्चिमी से भू माफियाओं को उखाड़ फेंकने का काम किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्य को और भी मुझे आगे ले जाना क्योंकि मैं बुल्डोजर सीएम का एक्सपेरिमेंटल बॉय हूं और जिस तरह से भू माफिया जगह जगह अपनी अवैध जमीनों को छोड़कर भाग रहे हैं उसमें बुलडोजर चलाया जा रहा है वही काम शहर पश्चिमी मुझे करना है यह पहले भी मेरा वादा रहा है और इस बार भी मेरा बुल्डोजर चलेगा, यह किसी को कोई धमकी नहीं है यह सिर्फ और सिर्फ शहर पश्चिमी की जनता यह बताएगी ।
जब सभी भू माफियाओं की जमीनों पर छोटे और गरीब लोगों के लिए मकान बनाने का काम किया जाएगा 200 बीघा जमीन पर भू माफियाओं की जमीनों पर कैसे गरीबों के मकान बनाए जाते हैं इस बार भी अगर मुझे जनता चुनती है तो मैं करके दिखाऊंगा यह मेरा सिर्फ एक ट्रेलर था पिक्चर अभी बाकी है और इस बार जनता मुझे मौका देगी तो वह मैं निडर होकर फिर से काम करके दिखाऊंगा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो जानकारी मिली है हमले की उसमें पुलिस जांच करेगी लेकिन हां इस तरह का पूरा प्रयास किया गया था एक व्यक्ति मेरे ऊपर हमला करने के लिए आया था उसके हाथ में चाकू भी था और हरे रंग का एक लिफाफा था जिसमें पाइजन था यह कोई बड़ी बात नहीं है शहर पश्चिमी अतीक अहमद के नाम से जाना जाता रहा है ।
0 Comments