Ticker

6/recent/ticker-posts

नंदोई ने धोखा देकर महिला से किया दुराचार, शिकायत लेकर पहुंची थाना, पुलिस ने कहा मुम्बई जाओ...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला सोफिया बेगम परिवर्तित नाम को उसके ही सगे नंदोई ने धोखा देकर जबरन उसके साथ दुराचार किया, जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे 3 महीने तक कमरे में बंधक बना लिया और लगातार उसके साथ दुराचार करना शुरू कर दिया, किसी तरह अपना बचाव करके पीड़िता उसके चंगुल से भाग निकली, जिसके बाद पुलिस थाना में आकर आरोपी के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है, मिली जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के रहने वाली पीड़िता सोफिया बेगम परिवर्तित नाम की शादी प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में सैफ उर्फ़ गफ्फू नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी, इसके बाद वह अपने मायके कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में चली आई, कुछ दिनों बाद उसका सगा नंदोई नासिर उसके मायके पर आया और कहा कि तुम्हारे पति मुंबई में है और तुमको वहीं बुलाए हैं जिसके बाद पीड़िता नंदोई के कहने पर उसके साथ मुंबई चली गई लेकिन नंदोई ने उसे पति के पास ना ले जाकर अपने किसी निजी कमरे में ले गया जहां पर उसके साथ मारपीट करके जबरन दुराचार किया, जब महिला ने विरोध किया तो उसे वही कमरे में बंधक बना लिया और लगातार तीन महीने तक उसके साथ दुराचार करता रहा, किसी तरह अपना बचाव करके महिला वहां से भाग निकली और वापस अपने मायके कौशाम्बी चली आई, जिसके बाद परिजनों को सारा हाल बयां करके थाना कोखराज में आरोपी की शिकायत की है, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उसका मामला दर्ज करने के बजाय हीला हवाली बताकर टाल रही है पुलिस ने कहा कि मुंबई में तुम्हारे साथ दुराचार हुआ है वहीं जाओ जबकि आरोपी नंदोई उसे कोखराज थाना क्षेत्र से ले गया था ।

Post a Comment

0 Comments