ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में रविवार को भतीजे ने अपनी चाची की गड़ासे से काटकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। दिनदहाड़े निर्मम हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी भतीजा आलाकत्ल के साथ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण भी कर दिया। दिनदहाड़े कत्ल की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में दहशत और भय का माहौल बन गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में रविवार की शाम लगभग 5 बजे संगीता देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार उर्फ मोनू रैदास घर के बाहर बैठी थी इसी बीच उसका भतीजा मनफूल गौतम पुत्र संतोष कुमार धारदार हथियार गड़ासा लेकर पहुँचा और अपने चाची को गाली गलौज करते हुए उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। लगातार गड़ासे के प्रहार से चाची खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी और घटना स्थल पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया ।
चाची की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। चाची की हत्या के बाद हत्यारा भतीजा आलाकत्ल लेकर थाने पहुंच गया और आला कत्ल के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है उससे पूछताछ कर रही है महिला की हत्या क्यों हुई है यह रहस्य बरकरार है ।
0 Comments