ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में सरस्वती पूजन समारोह एवं विद्यारंभ संस्कार का आयोजन आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य संपन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री बांके बिहारी पांडे ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया, तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने विद्यालय में निर्मित 5 हवन कुंड में अपनी आहुति डालकर मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर छात्राओं ने "मां सरस्वती शारदे" का सुमधुर गायन प्रस्तुत कर एवं "हे शारदे मां" गीत पर नृत्य प्रस्तुत करके भाव विभोर कर दिया, उसके बाद 3 से 5 वर्ष तक के 245 बच्चों को प्रधानाचार्य जी एवं सहयोगी आचार्य आचार्याओ ने उनके जिह्वा पर ओम लिखकर एवं उन पर पुष्प वर्षा कर के तथा कॉपी एवं पेंसिल देकर उनका विद्यारंभ संस्कार मंत्रोच्चार के कराया गया ।
0 Comments