रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जिले में आगामी मोहर्रम त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कौशाम्बी श्री मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने बुधवार को थाना कोखराज क्षेत्र के भरवारी कस्बे में पैदल गश्त कर जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ताजियादारों एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए प्रशासन द्वारा त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सहयोग की अपील की गई। अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रवासियों से सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को कोई समस्या या संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, क्षेत्राधिकारी सिराथू, प्रभारी निरीक्षक कोखराज सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि मोहर्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
0 Comments