ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद के माघ मेला स्थित संस्कार भारती पंडाल में "अवलोकन तीरथराजु चलो रे" कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के सुप्रसिद्ध गायक एवं संस्कार भारती के संगीत प्रमुख मनोज गुप्ता ने अपने भजनों के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया, उन्होंने अपने कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना "गाइए गणपति जगवंदन" से प्रारंभ करके "माघ पर्व स्नान का फल है भक्तों भारी, "मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, "सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया, "राम धुन लागी श्री राम धुन लागी, "बम बम बोल रहा है काशी, रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा" सहित अनेकों भजन प्रस्तुत करके मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इनके साथ रवि शंकर बांसुरी जय किशन वायलिन शिव गुप्ता तबला एवं प्रशांत भट्ट ऑक्टोपैड ने अपने अपने वाद्य यंत्रों से चार चांद लगा दिया, कलाकारों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण से अध्यक्ष कल्पना सहाय ,प्रदीप भटनागर, कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव एवं संगठन मंत्री दीपक शर्मा ने किया इस अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी अतुल द्विवेदी एकता संस्था के महासचिव जमील अहमद प्रख्यात उद्घोषक संजय पुरुषार्थी डॉ अशोक कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री योगेंद्र मिश्र ने किया ।
0 Comments