Ticker

6/recent/ticker-posts

दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में एक हत्यारा घायल और दूसरा गिरफ्तार...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र में 29 जून को मिले एक महिला और एक युवक के शव के सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस जघन्य वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी वीरेंद्र को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते चलें कि दिनांक 29 जून को थाना चरवा क्षेत्र के गौहानी कला गांव के बाहर खेत में एक महिला और एक युवक के शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मृतकों की पहचान गुड़िया और गोरे लाल के रूप में हुई। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने जांच के लिए विशेष टीमें गठित की थीं, जिसमें थाना चरवा, एसओजी और सर्विलांस की टीमों ने मिलकर त्वरित कार्यवाही की।

पुलिस की टीमों ने ऐसे किया खुलासा...

टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छानबीन शुरू की। पूछताछ में दो संदिग्धों के नाम सामने आए। जिसमें वीरेंद्र पुत्र जगपति निवासी मलाका थाना चरवा और शिवबाबू पासी पुत्र बचान पासी निवासी भिखारी का पुरवा थाना चरवा। जिसके बाद 2 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वीरेंद्र को काजू मुर्गी फार्म के पास घेर लिया। खुद को घिरा देख उसने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही में वीरेंद्र के पैर में गोली लगी। उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं, फरार आरोपी शिवबाबू को भी पंसौर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे...

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की पूरी वारदात कबूल की। उन्होंने बताया कि 28 जून की रात दोनों मृतकों के साथ शराब पीने के बाद वे सभी गौहानी कला गांव के बाहर खेतों में पहुंचे। वहां नशे की हालत में गोरे लाल द्वारा गुड़िया से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने भी ऐसा करने का प्रयास किया, जिस पर गोरे लाल ने विरोध किया। विवाद बढ़ने पर दोनों ने सरिया से हमला कर पहले गुड़िया और फिर गोरे लाल की हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को खेत में दबा दिया गया और कपड़े धोकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सरिया भी बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने दी पूरी वारदात की जानकारी...

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा, “यह एक जघन्य अपराध था। हमारी टीमों ने त्वरित और सटीक कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रगति पर है।

Post a Comment

0 Comments