Ticker

6/recent/ticker-posts

मलाक मोइनउद्दीनपुर गांव में रखा गया टुनामेन्ट, क्रिकेट खिलाड़ियों में दिखा गज़ब का उत्साह....


रिपोर्ट-फरहान अहमद


कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरतगंज के अंर्तगत मलाक मोइनउद्दीनपुर गांव में रविवार को समय लगभग 11 बजे रखा गया, इस टुनामेन्ट कार्यक्रम का आयोजन सालीम रसीद जाफरी ने किया, कार्यक्रम की देख रेख नेहाल, असफाक, सकील अहमद, जुनैद अहमद, अयाज, उम्मू सलमान हमजा आदि ने किया, इस खेल को प्रगती पर लाने के लिए कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीम भी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, टूर्नामेंट में विजई हुई टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments