Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद भरवारी में कई जगहों पर चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण....


रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 19 धर्मराज नगर का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विधायक चायल ने आम जनमानस से स्थानीय संवाद करते हुए सभी की समस्याओं को सुना साथ ही मूरतगंज से पल्हना मार्ग पर बन रहे सीसी रोड का भी निरीक्षण किया, जिसके बाद मुजाहिदपुर, पठान पुरवा, शुकुलपुर एवं पल्हना में एक-एक गलियों का भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं के बारे में पूछा और जो भी विकास कार्य अधूरे थे नगर पालिका लिपिक बबलू गौतम को निर्देशित किया कि अगले 2 दिनों के अंदर सभी मोहल्लों की गलियों की नाप करा कर इंटरलॉकिंग का स्टेटमेंट बनवाया जाए और तत्काल विधिक प्रक्रिया करके कार्य शुरू करवाया जाए जिससे स्थानीय आम जनमानस को मूलभूत सुविधा मिल सके ।


भ्रमण के दौरान विकास कुमार पटेल के घर से धर्मराज पटेल के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य पवन सिंह के घर से शिवाकांत के मकान तक इंटरलॉकिंग का कार्य, लल्लू साहू के घर से डामर रोड तक का इंटर लॉकिंग सड़क, रामचंद दिवाकर के घर से मन्नालाल के घर तक, चिरंजीलाल के घर से पक्की सड़क तक इंटरलॉकिंग का कार्य, रोशन लाल के घर से लल्लू साहू के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य, सुबोध के घर से, निमोना के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य और लखन के घर से पप्पू के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य इन सभी सड़कों कि विधिक प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू करवाया जाए, इस दौरान संतलाल ने प्रधानमंत्री आवास, रीता देवी ने नाली बनवाने के लिए कहा शारदा प्रसाद ने राशन न मिलने की शिकायत किया, भ्रमण के दौरान पल्हना प्राथमिक विद्यालय के शौचालय सही तरीके से ना बनाए जाने पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि तत्काल ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाए और पुनः इसकी मरम्मत कराई जाए, इस दौरान नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारी कर्मचारी साथी मूर्ति नगर के व्यापारी गण मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments