रिपोर्ट-इरशाद हुसैन
महोबा : जनपद में चरखारी बार एशोसियन के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह राजपूत की अगुवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय मुकेश पाठक न्याय दिलाने की माँग को लेकर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन को सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी राकेश कुमार को सौपा गया है, जिसमे लिखा कि वरिष्ट अधिवक्ता द्वारा कतिपय अपराधियों के निरन्तर उत्पीडन की बजय सेआत्महत्या की गई, मृतक पाठक बिगत दो तीन माह से शासन प्रशासन से प्रार्थना पत्रों के माध्यम से माँग करते रहे कि कुछ लोगो द्वारा निरन्तर उत्पीड़न कर रहे है वही म्रतक के पुत्र से 60 लाख रुपये जबरन बसूल चुके है जिसकी पुलिस प्रशासन ने उनकी प्रथम सूचना पर रिर्पोट दर्ज नही की मजबूर होकर म्रतक अधिबक्ता को न्यायालय की शरण लेना पडी जिसपर 7 फरबरी को मुकदमा दर्ज की गई मुकदमा लिख जाने के बाद कोई कारावाही नहीं की गई न ही म्रतक की सुरक्षा की गई जबकि म्रतक को बराबर गलत मुकदमे को फसाने की धमकी दी जाती रही अधिबक्ताओ ने शासन से माँग करते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुये म्रतक परिवार को 50 लाख रुपए देने की माँग की है ज्ञापन से पहले अधिबक्ताओ ने दो मिनट मोन रख कर आज कार्य करने से बहिष्कार रखा इस मौके पर चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा, केदारनाथ तिवारी, भास्कर तिवारी, अरुण त्रिवेदी, सुरेन्द्र यादव, दिनेश सक्सेना, कपिल उदैनिया, रामहेत सिह,नबी अहमद सहित दर्जनों एडबोकेट मोजूद रहे ।
0 Comments