Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज आंधी-बारिश में अजमतगंज में नीम का पेड़ गिरा, गौशाला और विद्युत पोल क्षतिग्रस्त...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : नगर पंचायत क्षेत्र चायल के वार्ड नंबर 10 अजमतगंज में शनिवार को तेज आंधी और बारिश के चलते वर्षों पुराना विशालकाय नीम का पेड़ अचानक जड़ से उखड़कर गिर गया। यह पेड़ स्थानीय निवासी पंकज प्रजापति पुत्र वीरेंद्र कुमार (मुन्नीलाल) के मकान के ठीक सामने स्थित था। पेड़ गिरने से वहां बने गौवंशों के टीन शेड और पास में स्थित एक सरकारी विद्युत पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पेड़ गिरने की तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए पेड़ हटाने के कार्य में जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाया गया और गौवंशों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

हालांकि इस घटना के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। पेड़ की चपेट में आए विद्युत पोल के टूट जाने से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग को सूचना दे दी गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुराने और जर्जर पेड़ों की समय पर छंटाई कराई जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments