रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समर्थ किसान पार्टी के उदहिन बुजुर्ग स्थित कार्यालय में मानाई गई। इस मौके पर पार्टी नेता अजय सोनी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। साथ ही मौजूद रहे लोगों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इसके पूर्व पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे लोगों को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन चरित्र हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। हम सबको उनके द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलना चाहिए। आगे कहा कि सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। उनके द्वारा 532 रियासतों का एकीकरण करके देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया गया और देश को मजबूत किया गया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिश्चंद्र सिंह पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के महान नेता थे। उनके द्वारा देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था की गई। इस मौके पर हीरालाल पटेल, लक्ष्मी सिंह पटेल, मल्हू सिंह पटेल, शिव भवन गौतम, राजू शर्मा, राम पूजन दुबे, शिवम सोनी, टिंकू मौर्य आदि मौजूद रहे।
0 Comments