Ticker

6/recent/ticker-posts

टीनसेट झोपड़ी में लगी भयानक आग, झोपड़ी में बिकता था तेल पेट्रोल...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

प्रयागराज : जनपद में थाना धूमनगंज क्षेत्र के झलवा में सोमवार की दोपहर के बाद अचानक एक टीनसेट झोपडी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया। लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि झोपड़ी में चोरी छिपे डीजल पेट्रोल की बिक्री की जा रही थी। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम की मदद से कड़ी मशक्कत आग पर काबू पा लिया। फिलहाल इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नही हुई है। लोगों का आरोप है कि विगत कई वर्षों से चोरी छिपे झोपड़ी में पेट्रोल डीजल बेचने का व्यापार चल रहा था। जिसके बगल में एक तेल का टैंकर भी खड़ा था लेकिन गनीमत रही की आग टैंकर तक नही पहुंच पाई। वहीं झोपड़ी में जलकर दो पुरानी बाइक जल कर खाक हो गई।

लोगों ने बताया कि अवैध तरीके से पेट्रोल डीजल की बिक्री का धंधा गुड्डू पाल नाम के व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है जो कि कई वर्षों से इस धंधे में संलिप्त है। इस तरह के अवैध धंधे के चलते कोई बड़ा हादसा हो सकता था। सवाल यह उठता है कि आखिर इतने दिनों से ज्वलनशील पदार्थ की बिक्री झोपड़ी में कैसे की जा रही थी। क्या वाकई इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को नही थी तो क्या अब जानकारी होने या हादसे के बाद कार्यवाही की जायेगी। वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे को लेकर पुलिस प्रशासन का ध्यान ईश्वर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments