Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे ट्रैक के समीप मिली किशोरी की लाश, मामला संदिग्ध, कहीं प्रेम प्रसंग के चलते तो नहीं की गई किशोरी की हत्या...

रिपोर्ट-संजीत कुमार


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत छबीलेपुर गांव के बाहर रेलवे ट्रैक के समीप एक किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, रविवार की सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की तरफ खेती किसानी के लिए गए तो रेलवे ट्रैक के समीप पड़ी किशोरी को लाश देखकर हैरान रह गए, रेलवे ट्रैक के समीप किशोरी की लाश होने की खबर पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई, घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना में दिया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत छबीलेपुर गांव के बाहर रेलवे ट्रैक के समीप एक किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि किशोरी नाम रानी 17 वर्ष पुत्री राम लौटने जो छबीलेपुर गांव की ही रहने वाली है, परिजनों का कहना है कि वह शाम को तकरीबन 7 बजे घर से खेतों की तरफ गई थी जहां पर ग्रामीणों ने उसे दो युवकों के साथ देखा था सुबह उन्हें सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के समीप उसकी लाश पड़ी है जिसके बाद से गांव में हड़कंप मच गया, ग्रामीणों का कहना है कि मामला संदिग्ध है किशोरी की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक के समीप ठिकाने लगाया गया है, किशोरी के शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या करने के बाद दूर तक उसे घसीटा गया हो, किशोरी के शव पर जंगली झाड़ियों के कटीले बीज चिपके हुए थे, उसके सर के बीचो-बीच घाव का निशान भी दिख रहा था, फिलहाल किशोरी के हत्या के कारणों के पीछे क्या रहस्य है यह तो पुलिस की जांच में सामने आएगा, इस मामले में परिजन भी ज्यादा मुंह नहीं खोल रहे हैं, पुलिस ने गांव के ही एक युवक को मामले में पूछताछ के लिए थाना उठाकर ले गई है, वहीं थाना पूरामुफ्ती के प्रभार पर मौजूद एसआई गंगाराम सोनकर का कहना है कि अभी परिजनों से कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है परिजनों ने कहा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हम प्रार्थना पत्र देंगे ।

Post a Comment

0 Comments