ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र से एक फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर अपराधिक मुकदमे में लगाने का मामला सामने आ रहा है। पूरे मामले की डीएम से शिकायत करते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि वह फखरुल इस्लाम पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी ग्राम सैयद सरावां थाना चरवा जनपद कौशाम्बी का रहने वाला है। उसके गाँव के ही दानिश अनवर उसकी पत्नी फौजिया दानिश और उसका पुत्र हमजा बहुत ही शातिर जालसाज किस्म का व्यक्ति हैं। उक्त लोगों ने फर्जी कूटरचित तरीके से हमजा दानिश का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और हुर्मतुन निशा प्राथमिक विद्यालय सैयद सरावां थाना चरवा से फर्जी शैक्षिक प्रमाण-पत्र बनाकर उसके भाई अफरीदी इस्लाम को झूठे मुकदमे में अभियुक्त बना दिया है।
अब जन्म प्रमाण पत्र और शैक्षिक प्रमाण पत्र के संबंध में उनसे संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त की गई तो वहां से जवाब दिया गया कि उनके यहां से ऐसे प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए हैं। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि मुकदमे में लगायें गये दस्तावेज फर्जी साबित हो रहे हैं। मामले में शिकायतकर्ता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर फर्जी बाड़ा करने वालों पर कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की है।
0 Comments