Ticker

6/recent/ticker-posts

बेगमपुर गांव में सफाई कर्मी के नहीं आने से चारो तरफ फैलीं गंदगी, ग्रामीण खुद ही कर रहे हैं साफ सफाई…

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत बेगमपुर गांव में तैनात सफाई कर्मी के नही आने से गलियां और चौराहो पर गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है, नलिया कीचड़ से बंज बजा रही हैं, गंदगी से परेशान युवा और महिलाओं ने स्वयं ही गांव मे सफाई का काम शुरू कर दिया है, साफ सफाई की समस्या की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से किया लेकिन सफाई कर्मी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई, गांव के लक्ष्मी देवी, प्रतिभा देवी, संगीता देवी, संजय पटेल, अरविंद पासी और भैया लाल आदि का कहना है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी गांव में कभी नहीं आता है, साल में कभी कदार एक बार आता है तो ग्राम प्रधान के घर और प्राथमिक विद्यालय की सफाई कर के चला जाता है, ग्रामीणों का आरोप है कि बराबर हर महीने ब्लाक में मिलकर प्रधान को कमीशन का हिस्सा दे देता है, जिससे उसका ग्राम पंचायत में साफ सफाई नही करने का खेल बराबर चलता रहता है ।


गांव में सफाई नही होने से गलियों में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है, नालियां गंदगी से बज बजा रही है, कई बार ब्लाक जाकर लापरवाह सफाई कर्मियों की अधिकारियों से शिकायत भी किया मगर सफाई कर्मी के खिलाफ उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की गई, हर बार  हिला हवाली बता कर शिकायत को टाल दिया जाता है अधिकारियों का कहना है कि सरकार के कहने पर सफाई कर्मियों को ड्यूटी बदल दी जाती है, जिसके बाद से ग्राम पंचायत बेगमपुर में सफाई नही होने से निराश युवा और महिलाओं को स्वयं नालियों की साफ सफाई करनी पड़ती है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर सफाई कर्मी के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments