Ticker

6/recent/ticker-posts

लोहरा मोड़ के पास एक व्यक्ति की मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, सूचना पाते ही हर्रायपुर पुलिस पहुंची मौके पर...

रिपोर्ट- फरहान अहमद

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र में लोहरा मोड़ से बीस कदम आगे धर्म काटा के पास एक अदबूढ़े व्यक्ति कि रोड किनारे साइकिल समेत मिली लाश मिलने से हड़कंप मच गया, रोड किनारे लाश मिलने की सूचना पर हर्रायपुर चौकी इंर्चाज अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए, बताते चले कि लोहरा मोड़ से बीस कदम आगे धर्मकाटा के पास एक बूढ़े व्यक्ति की लाश मिली है जिसकी पहचान भिकंनापुर गांव के रहने वाले के तौर पर की गई है, वृद्ध का नाम दौलत बताया जा रहा है, पुलिस का कहना है कि उसको किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, लोगों से सूचना पाते ही हर्रायपुर चौकी इंर्चाज मौके पर अपने हमराहियों के साथ पहुंच गए और कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया ।

Post a Comment

0 Comments